Hardoi News:। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने कार्रवाई करते हुए कोथावां की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रभावती को निलंबित कर दिया है। निलंबन के साथ ही उन्हें मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देश दिया गया है कि सात दिन के भीतर आरोप पत्र व संबंधित साक्ष्य निदेशक को उपलब्ध कराएं। यह आदेश अपर शिक्षा निदेशक कामता राम पाल के माध्यम से जिले के अधिकारियों तक पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को बीएसए हरदोई विजय प्रताप सिंह ने बीईओ प्रभावती के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की थी। शिकायत में आरोप था कि वे स्कूलों के निरीक्षण के दौरान एकल विद्यालयों के इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को अपने साथ ले जाती हैं और उन्हें कार्यालयी कार्यों में भी शामिल करती हैं। कोथावां निवासी अतुल कुमार द्वारा की गई इस शिकायत की जांच में पुष्टि भी हुई।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
जांच में सामने आया कि बीईओ प्रभावती निरीक्षण व कार्यालय कार्यों में उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपुलिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक कुमार को अपने साथ रखती थीं।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि निदेशक की ओर से निलंबन आदेश प्राप्त हो चुका है और इसकी प्रति बीईओ प्रभावती को सौंप दी गई है। जल्द ही आरोप पत्र तैयार कर निदेशक को भेजा जाएगा।
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 7 साल बाद इंस्टाग्राम रील में दिखा गुमशुदा पति
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप