HomeहरदोईHardoi News: 7 साल बाद इंस्टाग्राम रील में दिखा गुमशुदा पति, फिर...

Hardoi News: 7 साल बाद इंस्टाग्राम रील में दिखा गुमशुदा पति, फिर जो हुआ…

Hardoi News: सात साल से जिस पति का कोई सुराग नहीं मिला, वही अचानक इंस्टाग्राम पर एक महिला के साथ वीडियो में नजर आए तो पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र का है, जहाँ जितेंद्र उर्फ बबलू की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी ने पूरे केस को नया मोड़ दे दिया है।

पीड़िता शीलू ने साल 2018 में पहले पुलिस से गुहार लगाई थी। कोई कार्रवाई न होने पर उसने अदालत का सहारा लिया। लेकिन तभी 22 अप्रैल 2018 को जितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने संडीला कोतवाली में दर्ज करा दी। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अदालत में दर्ज वाद भी खारिज हो गया और पुलिस ने केस पर फाइनल रिपोर्ट लगाकर फाइल बंद कर दी।

लेकिन अब मामला फिर खुल गया है। शीलू का कहना है कि बीते गुरुवार रात वह इंस्टाग्राम देख रही थी, तभी अचानक सामने एक रील आई जिसमें उसका पति जितेंद्र एक महिला के साथ दिखा। शुक्रवार को उसने यह जानकारी पुलिस को दी। शीलू ने दावा किया कि उसका पति इस समय लुधियाना में रह रहा है और शक है कि उसने दूसरी शादी कर ली है।

इस सनसनीखेज खुलासे पर पुलिस भी हरकत में आ गई है। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और संज्ञान में ले लिया गया है। युवक को जल्द ही लुधियाना से लाया जाएगा और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना