Hardoi News: हरदोई शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी नवीन अग्रवाल को मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने मंडल स्तरीय रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। उनके इस मनोनयन पर व्यापारिक समुदाय ने खुशी जाहिर की है। रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि व्यापारी वर्ग को समिति में स्थान मिलना शहर के विकास और रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए एक सराहनीय कदम है।
रेलवे सलाहकार समिति का गठन रेलवे की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डीआरएम की अध्यक्षता में किया जाता है। इसमें डीआरएम के साथ एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, और अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। समिति में व्यापारी, किसान और यात्री समुदाय का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाता है। इसी क्रम में हरदोई के प्रमुख व्यवसायी स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल के पुत्र नवीन अग्रवाल को मुरादाबाद मंडल ने सदस्य के रूप में चयनित किया है।
हरदोई रेलवे स्टेशन पर चयन पत्र सौंपा गया
रविवार को हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने नवीन अग्रवाल को औपचारिक रूप से चयन पत्र सौंपा। उनके चयन पर हरदोई रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने भी प्रसन्नता जताई है। जनपद से एक सदस्य का नामित होना व्यापारियों और आम जनता की समस्याओं को समिति में प्रभावी ढंग से उठाने का अवसर प्रदान करेगा।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
समाजसेवा की दिशा में निरंतर प्रयास
नवीन अग्रवाल ने अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने स्वर्गीय पिता रमेश अग्रवाल द्वारा दिखाए गए समाजसेवा के मार्ग पर चलते रहेंगे। उन्होंने व्यापार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी सिंघल और राष्ट्रीय महामंत्री जॉनी मंगला का विशेष धन्यवाद किया।
नवीन अग्रवाल का कहना है कि वे हरदोई रेलवे स्टेशन के विकास, आधुनिक सुविधाओं, और तकनीकी सुधारों के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर हरदोई जनपद के अनेक व्यापारी और रेलवे स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित