HomeहरदोईHardoi News: पिहानी में नवविवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा...

Hardoi News: पिहानी में नवविवाहिता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा…

Hardoi News: पिहानी में तीन दिन पहले ससुराल से मायके आई विवाहिता शुभि गुप्ता का शव उनके घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। कमरे में मिले सुसाइड नोट में लिखा था, “मरना पसंद करूंगी, पर उस दहलीज पर कदम रखना नहीं।” इसमें ननद से विवाद और कुछ अन्य कारणों का भी उल्लेख है, जिनकी वजह से शुभि ने यह कदम उठाया।

पिहानी कस्बे के मोहल्ला भाटनटोला के रहने वाले सुशील गुप्ता की 22 वर्षीय पुत्री शुभि गुप्ता की शादी 28 अप्रैल 2024 को शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के रंगमहल के रहने वाले सिकंदर गुप्ता से हुई थी। तीन दिन पहले ही शुभि अपने मायके आई थी।

मां साधना गुप्ता ने बताया कि सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे जब वह कमरे के अंदर गईं, तो शुभि का शव दुपट्टे से लटका हुआ पाया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और शव को फंदे से उतारा।

कमरे में मिले सुसाइड नोट में शुभि ने लिखा कि ननद रत्ना से फ्रिज में बोतल लगाने को लेकर हुए विवाद और ससुराल में कदम रखते ही ससुर की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराए जाने से वह आहत थी। उसने यह भी लिखा कि घर आकर वह लगातार दो दिन तक रोती रही। “मर जाना पसंद करूंगी पर उस दहलीज पर दोबारा कदम रखना पसंद नहीं करूंगी,” यह भी सुसाइड नोट में लिखा था।

सूचना मिलने पर कोतवाल डीडी सिद्धार्थ और कस्बा चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना