Hardoi News: हरदोई में यूपी डायल 112 पर फर्जी सूचनाएं देने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने झूठी जानकारी देकर पुलिस का समय बर्बाद करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इन फर्जी कॉल्स की वजह से न केवल पुलिसकर्मियों का समय और संसाधन बर्बाद होता है, बल्कि वास्तविक जरूरतमंदों को समय पर सहायता पहुंचाने में भी बाधा आती है।
फर्जी सूचनाओं का रिकॉर्ड तैयार
एसपी के निर्देश पर 21 अक्टूबर से 8 नवंबर तक की झूठी सूचनाओं की जांच की गई। इसमें पाया गया कि कुछ लोग बार-बार पुलिस को झूठी जानकारियां देकर परेशान कर रहे हैं। ऐसे मोबाइल नंबरों को चिन्हित कर उनका रिकॉर्ड तैयार किया गया है। अब इन नंबरों की निगरानी की जाएगी और भविष्य में फर्जी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
पहली गलती पर चेतावनी, बार-बार गलती पर कार्रवाई
एसपी ने स्पष्ट किया है कि पहली बार झूठी सूचना देने वाले को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा, लेकिन उसका नंबर रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा। अगर वही नंबर दोबारा फर्जी सूचना देता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
जनता से अपील
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी डायल 112 आपातकालीन सेवा है, जिसका मुख्य उद्देश्य पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करना है। झूठी सूचनाएं न केवल पुलिस कर्मियों को व्यस्त रखती हैं, बल्कि असली जरूरतमंदों को भी समय पर मदद नहीं मिल पाती। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस सेवा का इस्तेमाल केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही करें।
प्रभावशीलता बढ़ाने की पहल
हरदोई पुलिस की यह पहल न केवल आपातकालीन सेवाओं की प्रभावशीलता बढ़ाएगी, बल्कि फर्जी कॉल्स की समस्या को भी कम करेगी। इससे पुलिस के संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा और असली जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सकेगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार