Hardoi News: विकास खंड टोडरपुर की ग्राम पंचायत सैदपुर के प्रधान आकाश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी है। चुनाव के समय उनकी आयु 21 वर्ष से कम होने की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
पंचायत के विकास कार्यों की जिम्मेदारी अब तीन सदस्यीय समिति को सौंपी गई है, जबकि मामले की विस्तृत जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
आकाश शर्मा ने अप्रैल 2021 के पंचायत चुनाव में सैदपुर से प्रधान पद पर जीत हासिल की थी। नामांकन के दौरान उन्होंने खुद को 21 साल का बताया था, लेकिन हाईस्कूल प्रमाणपत्र में उनकी जन्मतिथि 5 सितंबर 2000 अंकित है।
जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से भी इसकी पुष्टि करवाई, जिसमें पाया गया कि चुनाव के समय उनकी आयु 21 साल से कम थी। इस आधार पर उन्हें प्रधान पद से निलंबित कर दिया गया है।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
इसी बीच, विकास खंड हरियावां की ग्राम पंचायत पिपरी नेवादा के निलंबित प्रधान वहीद को बर्खास्तगी का नोटिस भी जारी किया गया है। प्रधान वहीद पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है, जिसमें हैंडपंप मरम्मत के लिए 1,89,000 रुपये, ह्यूम पाइप खरीद में 1,51,776 रुपये और हैंडपंप रिबोर में 1,08,000 रुपये की गड़बड़ी शामिल है। नोटिस का जवाब न देने के कारण अब उनके खिलाफ बर्खास्तगी और वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सैदपुर पंचायत के मामले में अंतिम जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि मामले की निष्पक्षता से जांच हो सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में गिरी
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव