HomeहरदोईHardoi News: शाहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, 4 लुटेरे असलहा, मोबाइल और...

Hardoi News: शाहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, 4 लुटेरे असलहा, मोबाइल और नकदी सहित गिरफ्तार

Hardoi News, 15 जून 2025: जनपद हरदोई में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और लूट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, ₹25,000 नगद, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तारी थाना शाहाबाद क्षेत्र में मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान आकाश पुत्र हरनाम, धीरु उर्फ अतर सिंह पुत्र राजेश, रोहित पुत्र हरिश्चंद्र और शिवम पुत्र हेमराज के रूप में हुई है। सभी आरोपी हरदोई जनपद के थाना मझिला क्षेत्र के ग्राम रतनपुर के निवासी हैं।

पूछताछ में कबूली दो बड़ी वारदातें

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दो अलग-अलग लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पहली वारदात 26 मई 2025 को थाना मझिला क्षेत्र में मझिला पुल के पास हुई थी, जहां आरोपियों ने एक बाइक सवार व्यक्ति से मोबाइल और नकदी लूट ली थी। इस संबंध में थाना मझिला पर मु.अ.सं. 176/25 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

दूसरी वारदात 30 मई को थाना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला भगवान के पास हुई, जहां आरोपियों ने एक साइकिल सवार से मोबाइल फोन और नगदी छीनी। इस घटना पर मु.अ.सं. 359/25 धारा 309(4)/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। अब बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

बरामद सामान:

  • एक लूटा हुआ मोबाइल फोन
  • ₹25,000 नगद
  • एक 315 बोर का अवैध तमंचा
  • दो जिंदा कारतूस
  • वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय, उपनिरीक्षक अमित कुमार, लाखन सिंह, राकेश कुमार, कांस्टेबल कंचन, रोबिन, आकाश यादव और साहब मौर्य शामिल रहे।

जनपद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है जबकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना