HomeहरदोईHardoi News: बुजुर्ग ने कहा- साहब, मैं जिंदा हूं, पंचायत ने मृत...

Hardoi News: बुजुर्ग ने कहा- साहब, मैं जिंदा हूं, पंचायत ने मृत घोषित कर दिया

Hardoi News: हरदोई जिले में एक अनोखा मामला सामने आया जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को मृत घोषित किए जाने के कारण अपनी पेंशन रुकने की शिकायत की। गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की जनसुनवाई के दौरान हेमराज नामक इस बुजुर्ग ने पेंशन न मिलने की समस्या को उठाया। जब उसकी बारी आई, तो उसने कहा, “साहब, मैं जिंदा हूं, लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों ने मुझे मरा घोषित कर दिया है।” इस वाक्य ने जिलाधिकारी को भी हैरान कर दिया।

हेमराज, जो विकासखंड पिहानी के ग्राम पंचायत राभा के मजरा नारीखेड़ा के निवासी हैं, ने बताया कि मार्च 2024 तक उनकी पेंशन और पीएम किसान योजना के तहत भुगतान सही तरीके से उनके बैंक खाते में जमा हो रहे थे। लेकिन जब अन्य बुजुर्गों को उनकी पेंशन की किस्तें मिलीं और हेमराज को नहीं, तब उन्होंने पोर्टल पर जानकारी की जांच की। वहां पता चला कि पंचायत की सत्यापन रिपोर्ट में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।



जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद स्वयं उनके दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद समाज कल्याण विभाग से सत्यापन अभिलेख मंगाए गए, जिससे यह सामने आया कि 19 जून 2024 को पिहानी बीडीओ की रिपोर्ट में हेमराज को मृतक के रूप में दर्ज किया गया था। इस रिपोर्ट पर पंचायत सहायक मो. जावेद, प्रधान पार्वती, और ग्राम पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर भी थे।

जिलाधिकारी ने इस मामले की पूरी जांच कराने का आदेश दिया और शाहाबाद एसडीएम दीक्षा जोशी की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई, जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट दो दिनों में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें