Hardoi News: हरदोई में भ्रष्टाचार के मामलों में प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने भ्रष्टाचार के आरोप में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। अब न केवल भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है।
आज सुबह एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक कांस्टेबल को घूसखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पिछले चार दिनों में की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें दरोगा, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को घूसखोरी के आरोप में निलंबित किया गया और एक हेड कांस्टेबल को जेल भी भेजा गया है।
पूरा मामला क्या है?
मल्लावां कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सोनू फौजदार पर आरोप है कि उसने एक मारपीट के मामले में कार्रवाई के नाम पर पीड़ित ईदुल हसन से 17 हजार रुपए की घूस मांगी थी। इस घूसखोरी की शिकायत पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी।
इसके बाद एसपी ने मामले की जांच की और मंगलवार की सुबह कांस्टेबल सोनू फौजदार को निलंबित कर दिया। साथ ही, कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सीओ बिलग्राम को सौंपी गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत