Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के घर हुई लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एसपी नीरज जादौन ने सात पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों को भाजपा नेता और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, बावजूद इसके बदमाशों ने उनके घर में घुसकर लूटपाट की।
मंगलवार रात चार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता के घर में लोहे के गेट की कुंडी काटकर प्रवेश किया और उनके बेटे शौर्य को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने घर में मौजूद कीमती जेवरात और नकदी, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है, लूट ली। लूट के समय घर पर तैनात सभी सात पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे इस वारदात को रोकने में असफल रहे।
धनंजय मिश्रा के परिवार को सुरक्षा के लिए सुरसा थाना के हेड सिपाही समेत 5 सिपाहियों को 24 घंटे तैनात किया गया था। इसके अलावा, कोर्ट की ओर से श्याम जी मिश्रा और धनंजय मिश्रा की सुरक्षा के लिए 2 गनर की भी तैनाती की गई थी।
2016 में बड़े भाई की हुई थी हत्या
यह घटना और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि धनंजय मिश्रा के बड़े भाई और ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा की 2016 में बाइक सवार शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
एसपी नीरज जादौन ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की और शुरुआती जांच में सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उनकी जगह अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। एसपी ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News: भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत