Hardoi News:हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें जल निगम के दो इंजीनियर एक निजी बस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद दोनों इंजीनियरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह घटना बिलग्राम-हरदोई मार्ग पर पुसेडा गांव के पास हुई, जहां इंजीनियर अंकुश चौरसिया (27) और उनके साथी संतोष (32) पाइपलाइन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान, एक तेज गति से आ रही निजी बस ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – Hardoi News: हरदोई में 20 SI समेत 16 हेड कांस्टेबल और 17 सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर
घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों इंजीनियरों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
अंकुश के सहयोगी अभी सिंह ने बताया कि अंकुश और संतोष एनसीसी पाइपलाइन इंजीनियर हैं और पुसेडा के निकट पाइपलाइन का काम देख रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर