Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी के लोहानी मोहल्ला में एक बार फिर चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पिछले 10 महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए बेखौफ चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दी है।
ताजा घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोरों को मेन डोर तोड़ते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिहानी के लोहानी मोहल्ला में वसीम के घर पर चोरों ने रात के अंधेरे में धावा बोला। उस समय वसीम का परिवार दिल्ली में था, जिससे घर खाली पड़ा हुआ था। तीन चोर मेन गेट को तोड़कर घर के अंदर घुस गए और 2 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और 8 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। सुबह स्थानीय लोगों ने जब टूटा हुआ गेट देखा, तो उन्होंने तुरंत वसीम के परिवार को सूचित किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचा।
यह भी पढ़ें – Hardoi News: हरदोई में 20 SI समेत 16 हेड कांस्टेबल और 17 सिपाहियों का हुआ ट्रांसफर
पहले तो पुलिस ने इस घटना को दबाने की कोशिश की और इसे सार्वजनिक करने से बचने का प्रयास किया। हालांकि, जब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। इसके बाद, पुलिस ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, लेकिन इस बीच पीड़ित परिवार ने पुलिस पर धमकाने का भी आरोप लगाया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर