हरदोई, 15 अक्टूबर 2025।
Hardoi News: जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर में तैनात दो पुलिसकर्मियों को घूस मांगने और मामले को छिपाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षी प्रतीक कुमार यादव (पीएनओ-182353508) पर शिकायतकर्ता को डराने-धमकाने और उत्कोच की मांग करने का आरोप लगा था। वहीं, उपनिरीक्षक विजय शुक्ला (पीएनओ-231061939) को इस पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने और आरक्षी का सहयोग करने का दोषी पाया गया।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हरपालपुर द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, हरदोई ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, इनके विरुद्ध विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शहीद उद्यान में लगा भव्य यू.पी. ट्रेड शो
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप