HomeहरदोईHardoi News: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 युवकों की...

Hardoi News: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Hardoi News: हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बेनीगंज कस्बे के विद्युत पावर हाउस के पास उस वक्त हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने तेज गति से जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

बाइक (संख्या: UP 30 BF 2693) प्रतापनगर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे सीधी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक — सौरभ (25 वर्ष), बिल्लू (17 वर्ष) और उनका बहनोई अभिषेक (26 वर्ष) — मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

मृतक सौरभ और बिल्लू, ग्राम झरोइया (थाना बेनीगंज, हरदोई) के रहने वाले थे, जबकि अभिषेक कुतुबनगर (थाना मिश्रिख, सीतापुर) का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सिर में गहरी चोटें लगने के कारण किसी की भी जान नहीं बच सकी।

घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अहिरोरी सीएचसी भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

पुलिस का कहना है कि फरार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनने की लापरवाही का दुखद परिणाम बनकर सामने आया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना