Hardoi News: हरदोई ज़िले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत हो जाने से बवाल मच गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, अहमनगर निवासी रवि राजपूत (22 वर्ष) पर आरोप था कि उसने मोहल्ले की एक 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रवि को हिरासत में लेकर कोतवाली में बंद कर दिया था।
रविवार देर रात अचानक रवि की हालत बिगड़ गई। पुलिसकर्मी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विक्रम ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि पुलिस युवक को मृत अवस्था में लेकर आई थी, जिसके बाद शव को फिर से पुलिस थाने ले गई।
बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने पर सवाल
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम कराए शव को थाने ले जाकर मामला दबाने की कोशिश की। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
5 दिन से थाने में रखा, जेल नहीं भेजा
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रवि को पांच दिन पहले हिरासत में लिया था, लेकिन उसे जेल नहीं भेजा गया। लगातार थाने में रखने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिवारजन न्याय की मांग पर अड़े हैं।
घटना के बाद एसपी और एएसपी समेत कई अधिकारी थाने पहुंचे और मामले की जांच का आश्वासन दिया। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।