Hardoi News: जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इस बदलाव में एसपी नीरज जादौन ने सात इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है, जिससे कई अधिकारी अपनी वर्तमान तैनाती बरकरार रखने में असफल रहे हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
मझिला थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक प्रियंम्बद मिश्रा को प्रशासनिक कारणों से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह, पिहानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मराज सिद्धार्थ को भी प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेजा गया है। यह दोनों अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने में नाकाम रहे।
इसके अलावा, साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे को अब पिहानी थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, एसपी पीआरओ बृजेश कुमार राय को बेनीगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई है। बेनीगंज कोतवाली के प्रभारी दिनेश यादव को हरियावां थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
शाहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा को सवायजपुर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सवायजपुर के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को शाहाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरियावां थाना अध्यक्ष अमित सिंह को मझिला थाने की कमान दी गई है, जबकि उप निरीक्षक बालेन्द्र मिश्रा को एसपी का नया पीआरओ नियुक्त किया गया है।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि इन तबादलों का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है, ताकि पुलिस महकमे की कार्यक्षमता में सुधार हो सके।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)