होमहरदोईHardoi News: ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा 8 फुट का मगरमच्छ

Hardoi News: ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा 8 फुट का मगरमच्छ

spot_img

पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के गांव बाबरपुर में नाले के पास मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीणों ने साहस दिखाकर उसे रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे साथ ले गई। अफसरों ने बताया कि मगरमच्छ लखनऊ के चिड़ियाघर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े :  संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने पर तत्कालीन बीडीओ,आरओ, एडीओ पर रिपोर्ट दर्ज

बाबरपुर निवासी परवेश बाजपेयी साथी रिंकू और कमलू के साथ शुक्रवार सुबह आठ बजे घर से खेत गए थे। गांव के बाहर नाले के पास मगरमच्छ देखकर तीनों सहम गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडों की मदद से उसे रस्सी से बांध दिया।

वन रक्षक बलराम पांडेय, माली अनूप और बिंद्रा प्रसाद मगरमच्छ को निजामपुर स्थित वन विभाग की नर्सरी ले गए। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रकाश कुरील ने बताया कि मगरमच्छ आठ फीट लंबा है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के गर्रा नदी से आने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़े : देशभर में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, ये 19 चीजें अब नहीं मिलेंगी

बाबरपुर निवासी शिवम बाजपेई ने बताया कि गांव के पास से होकर गुजरी गर्रा नदी में तीन से चार मगरमच्छ हैं। जो अक्सर देवस्थान मढ़िया कुआं के तट पर दिखाई देते हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें