Homeहरदोईहरदोई: रोडवेज बस की मैजिक से भिड़ंत, एक की मौत,10 घायल

हरदोई: रोडवेज बस की मैजिक से भिड़ंत, एक की मौत,10 घायल

हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कन्नौज मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास रोडवेज बस और मैजिक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मैजिक सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। 10 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है।

कन्नौज से सोमवार की सुबह सवारियां भरकर एक मैजिक मल्लावां जा रही थी।उसमे में लगभग 15 सवारियां थी। रास्ते में कन्नौज मार्ग पर आईटीआई कॉलेज से निकट सामने से आ रही मैजिक में रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई।

हादसे में मैजिक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने कन्नौज के मोहल्ला अजयपाल छोटा राजियाना निवासी आलम (40) व उसके साथी हसीब (42)को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर चिकित्सक ने हसीब को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल सीएचसी से जिला अस्पताल भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना