Homeहरदोईहरदोई: ससुराल आए युवक की शारदा नहर में डूबने से मौत

हरदोई: ससुराल आए युवक की शारदा नहर में डूबने से मौत

हरदोई। कोतवाली कछौना की ग्राम सभा गौहानी के ग्राम खन्ना खेड़ा में ससुराल आए एक युवक की शारदा नहर में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मृतक युवक विमल पुत्र रामपाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम परफुलिया खेड़ा थाना बेनीगंज कोतवाली कछौना के ग्राम खन्ना खेड़ा में ससुराल गौरी शंकर के घर आया था।

मृतक अपने साथियों के साथ शारदा नहर में नहाने गया था। नहाते समय संतुलन बिगड़ने के कारण युवक नाहर में डूब गया। मृतक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। साथियों की चीख पुकार से आसपास के किसान आ गए। नहर में पानी के तेज बहाव के कारण शव का पता नहीं चल सका।

ads e1652526414682

स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कप्तान ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचना दी।पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का पता नहीं चल सका है।

एक माह पूर्व शारदा नहर में तकिया गांव का एक किशोर नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई थी। कई घटनाओं को घटने के बावजूद लोग नहर में नहाने की लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसकी कीमत परिवार को उठानी पड़ रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना