होमहरदोईअवैध निर्माण पर निरन्तर चलेगा बुलडोजर:- दीक्षा जैन

अवैध निर्माण पर निरन्तर चलेगा बुलडोजर:- दीक्षा जैन

spot_img

हरदोई : उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने बताया है कि आज ग्राम खजुरहरा परगना बंगर तहसील व जिला हरदोई में तालाब की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। सुरक्षित श्रेणी की भूमि तालाब की गाटा संख्या 4302 पर गांव के ही कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर अवैध अतिक्रमण कर रखा था जिसे नायब तहसीलदार सुरभि रॉय व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रामजी द्विवेदी, लेखपाल अहिबरन लाल तथा थाना सुरसा की संयुक्त टीम द्वारा हटवा दिया गया है।

ads e1652526414682

यह बेदखली न्यायालय श्रीमान तहसीलदार सदर हरदोई के द्वारा धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अंतर्गत पारित आदेश के क्रम में की गई।

उन्होने बताया कि ग्राम खजुरहरा निवासी महेश प्रसाद, सुरेश, रामनाथ, खेमकरन, ब्रजकिशोर, कालीचरण, राम सिंह, मुकेश आदि द्वारा उपरोक्त तालाब की भूमि पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा था जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा धारा 67 की कार्रवाई की गई ।

तदोपरांत न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में बेदखली की कार्रवाई नियमानुसार कर लगभग 1.5 बीघे तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें