हरियावां/हरदोई: हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने उधार सामान न देने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पिटाई कर दी। युवक ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
हरियावां थाना क्षेत्र के सुमई गांव के रहने वाले रमाकांत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य हैं। वह गांव में ही जनरल स्टोर चलाते हैं। दी तहरीर में बताया गया कि गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर आए दिन उनसे उधार सामान लेता रहा। शनिवार को भी वह रमाकांत की दुकान पर पहुंचा और उससे उधार सामान देने को कहा। इस पर दुकानदार ने इनकार कर दिया।
हिस्ट्री शीटर ने साथी के साथ मिलकर रमाकांत को दुकान के बाहर खींच लिया और सारा सामान भी बाहर फेंक दिया। इसके साथ ही उसकी पिटाई भी की। थानाध्यक्ष भावना भारद्वाज ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।