Homeहरदोईहरदोई में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र की...

हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र की मौत

हरदोई: जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में सीतापुर मार्ग पर रविवार देर रात कार बेकाबू होकर पेड़ में टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी जागेश्वर प्रसाद (42) श्रम विभाग में स्टेनोग्राफर थे।

रविवार रात वह पत्नी सरिता (40), बेटा दिव्यांश (16), बेटी परी (11) के साथ कार से भतीजी मनीषा की चौथी की विदाई कराकर लौट रहे थे। टड़ियावां थाना क्षेत्र में सीतापुर मार्ग पर भडायल के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।



हादसे में सभी गम्भीर रूप रूप घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जागेश्वर, दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें