Home हरदोई ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

हरदोई : नगर के अवंतीबाई चौराहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट गोधा मार्ग पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।

जिला बरेली के थाना अलीगंज के गांव जोगीढेर निवासी विकास वर्मा पुत्र राजीव वर्मा की गोधा के गांव कलियानपुर में ननिहाल है। रविवार शाम करीब चार बजे विकास अपने गांव के ही दोस्त दोस्त भानुप्रताप पुत्र राम सिंह व कल्लू पुत्र विष्णु निवासी मन्सापुर के साथ बाइक से कलियानपुर जा रहा था।

रास्ते में अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गोधा की ओर से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कल्लू (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास और भानुप्रताप घायल हो गए। भानुप्रताप की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...