औरैया: उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों के प्रयोग की रोकथाम के लिए ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है। ऑपरेशन पाताल अभियान के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में औरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा किया गया है। पुलिस ने छापेमारी में तीन अभियुक्तों के पास से 45 निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध असलहों सहित 19 कारतूस व असलहा बनाने के औजार बरादम किए हैं।
वहीं,ऑपरेशन पाताल की सफलता पर औरैया के एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बता दें कि अपर मुख्य सचिव, गृह उत्तर प्रदेश महोदय और पुलिस महानिदेशक उप्र पुलिस के आदेशानुसार संपूर्ण प्रदेश में ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है।
आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर व अन्य माध्यमों से लगातार अवैध असलाह के निर्माण और तस्करी के संबंद्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना बेला व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से बेला विना मार्ग में धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में संचालित अवैध असलाह फैक्टरी का भंडाफोड करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना बेला पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया। इसमें 45 निर्मित विभिन्न प्रकार के अर्धनिर्मित और असलाह बनाने के उपकरण 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले तीन अभियुक्तों व तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।