Homeहरदोईमामूली विवाद में घर में चलाए ईँट पत्थर, वाहनों में की तोड़फोड़

मामूली विवाद में घर में चलाए ईँट पत्थर, वाहनों में की तोड़फोड़

हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकासनगर में मामूली विवाद में 25 से 30 हमलावरों ने एक युवक के मकान पर धावा बोल दिया। गेट बंद होने से गुस्साए हमलावरों ने मकान में ईंट-पत्थर चलाए। जिससे एक कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हमलावर जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की।

देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकासनगर निवासी श्यामबाबू पांडेय ने दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे अश्विनी का मोहल्ले के दो युवकों से विवाद हो गया था। गुरुवार की देर रात युवकों ने अपने 25 से 30 साथियों के साथ उनके मकान पर धावा बोल दिया।



घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे। हमलावरों ने गेट बंद देख गाली-गलौज कर घर पर ईंट-पत्थर चलाए। लगभग आधा घंटे बवाल करने के बाद हमलावरों ने उसकी कार व बाइक में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया।

जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने घर से बाहर निकलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे पूरा परिवार भयभीत हो गया। हमलावरों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल गंगेश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें