हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि उनके द्वारा 23 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग, प्र0परि0 कराये जा रहे कार्यो एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा एफ0डी0आर0 तकनीक से बनाये जा रहे सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होने संबंधित अधिकारी अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, अधिशासी अभियंता ग्रा0अ0, सहायक अभियंता डी0आर0डी0ए0 तथा सहायक अभियंता लोनिवि प्रथम खण्ड नरेन्द्र सिंह को निर्देश दिये है कि निरीक्षण के समय आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
वी0एच0एन0डी0 की अति आवश्यक बैठक 23 जुलाई को:- सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि वी0एच0एन0डी0 से संबंधित एक अति आवश्यक बैठक 23 जुलाई 2022 को अपरान्ह 04 बजे विकास भवन सभागार में आहूत की जायेगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है उक्त बैठक में अद्यावधिक सूचनाओं सहित समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: 3 युवकों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप