Homeहरदोईएडीएम वन्दना त्रिवेदी ने बताया कि 26 जुलाई तक ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज‘‘...

एडीएम वन्दना त्रिवेदी ने बताया कि 26 जुलाई तक ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज‘‘ का आयोजन किया जायेगा

हरदोई: एडीएम वन्दना त्रिवेदी ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उ0प्र0, द्वारा अपनी विधिक स्वायतत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य निरन्तर किया जाता है।

उन्होने बताया कि ऐसी सांस्कृतिक विधाओं जैसे लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, भजन, ललित कला के प्रतिभावान कलाकारों के चयन हेतु 26 जुलाई 2022 तक ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज‘‘ का आयोजन जिला स्तर पर किया जायेगा।

एडीएम ने कहा है कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में भाग लेने के इच्छुक कलाकार अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर निर्धारित तिथि तक जिला सूचना कार्यालय, हरदोई को उपलब्ध करायें। अधिक जानकारी हेतु कमलेश कुमार पाठक कार्यक्रम अधिशासी, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ मोबाईल नं0-9335201465 पर सम्पर्क कर सकते है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना