हरदोई: जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2018 में वह कानपुर में रहकर एएनएम का कोर्स करती थी। इस दौरान सहेलियों के साथ एक होटल में खाना खाने गई थी, जहां पर तीन युवक पहले से मौजूद थे। एक युवक ने उसके फोटो खींच लिए थे।
युवक उसके गलत फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पिछले साल दो दिसबंर को वह अपने साथियों के साथ उसे घर लेकर आने के बहाने गांव से कुछ दूरी पर माइनर के पास ले गया। जहां पर तीनों ने उसके साथ संबंध बनाए। इसका वीडियो बनाकर अब उसे ब्लैकमेल करके पैसों की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। युवती ने इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या कर लेने की बात कही है।