Homeहरदोईअमर शहीद मेजर पंकज पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित...

अमर शहीद मेजर पंकज पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया

हरदोई: अमर शहीद मेजर पंकज पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई के छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उनके साथ बिताये पलो को याद करते हुए डाॅ. शीर्ष शील “विपिन ” ने मेजर साहब जहा एक ओर, भारत माता के सच्चे सपूत थे तो परिवार के अग्रज के चलते थे तो अनुजो के सदैव प्रेरित करने वाले प्रेरणा पुजं थे।



WhatsApp Image 2022 07 22 at 4.21.41 PM min
मर शहीद मेजर पंकज पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई के छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाॅ.शशिकान्त पाण्डेय ने कहा मेजर पंकज पांडे साहब व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली और शालीनता से भरा था कि एक बार जो उनसे बात कर लेता बिना प्रभावित हुये नही रह सकता था । इस अवसर आनन्द विशारद, डाॅ.रश्मि द्विवेदी, किरन आदि समस्त शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र व छात्राओं ने पुष्पार्चन किया

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें