हरदोई: अमर शहीद मेजर पंकज पांडे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई के छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उनके साथ बिताये पलो को याद करते हुए डाॅ. शीर्ष शील “विपिन ” ने मेजर साहब जहा एक ओर, भारत माता के सच्चे सपूत थे तो परिवार के अग्रज के चलते थे तो अनुजो के सदैव प्रेरित करने वाले प्रेरणा पुजं थे।
डाॅ.शशिकान्त पाण्डेय ने कहा मेजर पंकज पांडे साहब व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली और शालीनता से भरा था कि एक बार जो उनसे बात कर लेता बिना प्रभावित हुये नही रह सकता था । इस अवसर आनन्द विशारद, डाॅ.रश्मि द्विवेदी, किरन आदि समस्त शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र व छात्राओं ने पुष्पार्चन किया
- यह भी पढ़ें :
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कार्यो का निरीक्षण 23 जुलाई को:- आकांक्षा राना
- Hardoi News: 3 युवकों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप