Homeहरदोईआईटीआई के छात्र ने घर में ही तमंचे से खुद को गोली,...

आईटीआई के छात्र ने घर में ही तमंचे से खुद को गोली, मौत

बावन। लोनार कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव में रविवार की शाम आईटीआई के छात्र ने घर में ही तमंचे से खुद को गोली मार ली। परिजनों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन छात्र के खुदकुशी करने की वजह नहीं बता सके हैं। पुलिस ने कमरे में पड़ा मिला तमंचा कब्जे में लिया है। पुलिस को प्रारंभिक जांत में पता चला है कि नशेबाजी को लेकर परिजनों ने छात्र को डांट दिया था। इसी बात से वह नाराज था।

यह भी पढ़े : कारीगर के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या

सकरौली गांव निवासी उमेश खेतीबाड़ी करते हैं। उनका बेटा अंकित दुबे (23) आईटीआई का छात्र था। रविवार की शाम उसने घर में एक कमरे के अंदर तमंचे से खुद को गोली मार ली।
कनपटी में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे परिजनों को वह जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। परिजन उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए।

वहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिजनों ने लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां रात मेें उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नशे को लेकर परिजनों ने छात्र को डांट दिया था। इसी बात से नाराज होकर छात्र ने यह कदम उठाया है। अंकित दो भाइयों में बड़ा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। कोतवाली प्रभारी इंद्रेश यादव ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त तमंचा घटनास्थल पर मिला है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : लापता मजदूर का तीसरे दिन तालाब में मिला शव

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना