Homeबाराबंकीखाई में पलटी रोडवेज बस, हादसे में 2 की मौत, 24 घायल

खाई में पलटी रोडवेज बस, हादसे में 2 की मौत, 24 घायल

बाराबंकी: गोंडा से लखनऊ जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही एक बस से पहले टकराते हुई बची फिर असंतुलित होकर खाई में जा पलटी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 7 को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद चीख पुकार मची गई।

यह भी पढ़े : कारीगर के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या

हादसा गोंडा बाराबंकी हाईवे पर रामनगर थाना क्षेत्र में लहड़रा गांव वाले मोड़ के पास सोमवार दोपहर 2 बजे हुआ। गोंडा से सवारियां लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस इस मोड़ के पास सामने से आ रही एक दूसरी बस से पहले टकराते हुए बची फिर असंतुलित होकर बाईं तरफ जा पलटी।

यह भी पढ़े : लापता मजदूर का तीसरे दिन तालाब में मिला शव

बताया जाता है कि सामने से आ रही बस ने कट मारा था जिससे रोडवेज बस का चालक संतुलन खो बैठा। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भीड़ जुटने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो दर्जन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामनगर भिजवाया। जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े : आईटीआई के छात्र ने घर में ही तमंचे से खुद को गोली, मौत

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना