बाराबंकी: जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक नमकीन फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के प्रयास में दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां लगी हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है।
कुर्सी इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में हेमंत व विजय की इंदर नमकीन फैक्टरी है। शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसके कारण अफरातफरी मच गयी। फैक्टरी के तमाम कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
सीओ फतेहपुर रघुवीर सिंह, देवा और कुर्सी थानों की पुलिस, बाराबंकी और लखनऊ की आधा दर्जन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ फैक्टरी के तमाम कर्मचारी भी जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
- यह भी पढ़ें:
- औरैया में दर्दनाक हादसा, मकान की गिरी दीवार के मलबे में दबकर बेटे समेत 3 की मौत
- बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 2 दिन की हड़ताल का भी किया एलान
- Hardoi : चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, आनंद ने द्वितीय और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
- प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी का खोला रहस्य, बताया क्यों लेनी पड़ी सरोगेसी मदद
- गन्ना मूल्य : इस हफ्ते बढ़ सकता है गन्ने का मूल्य