HomeहरदोईHardoi : चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, आनंद ने द्वितीय और आयुषी...

Hardoi : चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, आनंद ने द्वितीय और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

हरदोई। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल हरदोई में शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया. जिसमें कृतिका ने शुक्ला प्रथम, आनंद पाल ने द्वितीय और आयुषी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांसद जयप्रकाश ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया और बच्चों का हौसला बढाया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये शिक्षा मॉडल पर सभी कार्य करें। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस चित्रकला प्रतियोगिता सभी ने अपनी कला का जलवा बिखेरा लेकिन इसमें कृतिका शुक्ला ने प्रथम, आनंद पाल ने द्वितीय और आयुषी शर्मा ने तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा 50 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाजपा नेता प्रीतेश दीक्षित, अनिल श्रीवास्तव, विशाल सिंह, कमलेश सिंह, शैलेंद्र राय मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना