हरदोई। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर के नीचे शुक्रवार को बैंक कर्मियों प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने दो दिन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
संयोजक आरके पांडेय ने बताया कि बैंक प्रबंधन के उनकी मांगों पर उदासीन रवैये और देरी करने के कारण बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वाइस चेयरमैन क्षितिज पाठक ने कहा बैंक यूनियंस ने 30 व 31 जनवरी को राष्ट व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
इसीलिए 30 व 31 जनवरी को बैंकों में ताले पड़े रहेंगे। बैंक अधिकारी नेता हर्षित गुप्ता ने कहा कि कि पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन व अवशेष मुद्दों को लेकर कई बार बैंक मैनेजमेंट से बात हुई पर सहमतियों को लागू नहीं किया जा रहा।
वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती की जाए। इस मौके पर सौरभ सिंह, वर्षा मेहरोत्रा, अजय मेहरोत्रा, अंकुर दीक्षित, गुंजन तिवारी,चंदा, नूर जाहिरा, वंदना, सलोनी, रश्मि हरबोला, जसलीन कौर, नमिता यादव मौजूद रहीं।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi : चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, आनंद ने द्वितीय और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
- प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी का खोला रहस्य, बताया क्यों लेनी पड़ी सरोगेसी मदद
- गन्ना मूल्य : इस हफ्ते बढ़ सकता है गन्ने का मूल्य
- हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार डीसीएम से टकराई, एक की मौत 3 गंभीर रूप से घायल