HomeहरदोईHardoi News: बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 2 दिन की हड़ताल का...

Hardoi News: बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 2 दिन की हड़ताल का भी किया एलान

हरदोई। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर के नीचे शुक्रवार को बैंक कर्मियों प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने दो दिन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

संयोजक आरके पांडेय ने बताया कि बैंक प्रबंधन के उनकी मांगों पर उदासीन रवैये और देरी करने के कारण बैंक कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। वाइस चेयरमैन क्षितिज पाठक ने कहा बैंक यूनियंस ने 30 व 31 जनवरी को राष्ट व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

इसीलिए 30 व 31 जनवरी को बैंकों में ताले पड़े रहेंगे। बैंक अधिकारी नेता हर्षित गुप्ता ने कहा कि कि पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन व अवशेष मुद्दों को लेकर कई बार बैंक मैनेजमेंट से बात हुई पर सहमतियों को लागू नहीं किया जा रहा।

वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती की जाए। इस मौके पर सौरभ सिंह, वर्षा मेहरोत्रा, अजय मेहरोत्रा, अंकुर दीक्षित, गुंजन तिवारी,चंदा, नूर जाहिरा, वंदना, सलोनी, रश्मि हरबोला, जसलीन कौर, नमिता यादव मौजूद रहीं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना