HomeबाराबंकीBarabanki News: 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में...

Barabanki News: 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित

Barabanki News: मसौली क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय आरोपी को शह दी और पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसे ही परेशान किया।

पीड़िता के मामा के अनुसार, 25 अगस्त को किशोरी को करीब 10 घंटे तक त्रिलोकपुर चौकी में बैठाए रखा गया, जबकि आरोपी अंकित वर्मा और उसके छह साथी वहां कुर्सियों पर बैठकर अश्लील बातें करते रहे। मामा का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते आरोपी ने उन्हें सुलह के लिए 50 हजार रुपये ऑनलाइन भेजे। इसके बावजूद, पुलिस ने पीड़िता को 30-31 अगस्त को मसौली थाने में जबरन रोके रखा।

इस मामले में जब मामा ने 27 अगस्त को एसपी से शिकायत की, तब जाकर 30 अगस्त को अंकित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद 31 अगस्त को मामा ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से भी शिकायत की, जिसमें उन्होंने पुलिस पर मनमाने ढंग से मामला दर्ज करने और पीड़िता को बिना किसी परिजन की मौजूदगी के थाने में रखने का आरोप लगाया।

एसएचओ लाइन हाजिर

रविवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मसौली थाने के एसएचओ अरुण प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया और चौकी इंचार्ज मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं, आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है और एएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीड़िता के मामा ने बताया कि सितंबर 2018 में उनके बहनोई की हत्या हो गई थी, जिसके अगले दिन उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही वह अपनी भांजी की देखरेख कर रहे हैं। 22 अगस्त को उनकी भांजी खेत पर जा रही थी, तभी गांव के अंकित वर्मा ने उसे कार में खींच लिया और शहर के एक होटल में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 25 अगस्त को अंकित ने पीड़िता को गांव के बाहर छोड़ दिया, जिसके बाद मामा उसे चौकी ले गए।

मामा का आरोप है कि पुलिस चौकी में न सिर्फ आरोपी को बुलाया गया, बल्कि वहां उसकी शह पर उसके दोस्तों ने पीड़िता और उसके मामा के साथ अभद्रता भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के मामा ने एसपी से दोबारा शिकायत की, जिसके बाद ही कार्रवाई हुई।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना