HomeहरदोईHardoi News: शहर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, जारी रहेगा अभियान

Hardoi News: शहर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, जारी रहेगा अभियान

Hardoi News: हरदोई में आज जिला प्रशासन ने शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पिछले 15 दिनों से प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की जा रही थी कि वे अपने-अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें, लेकिन इस अपील पर अमल न होने के कारण प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

अतिक्रमण पर कड़ी नजर

सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने इस अभियान के दौरान कहा कि अतिक्रमणकारियों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। भविष्य में अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान अब भी जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



रविवार से शुरू हुए इस अभियान में प्रशासन ने डीएम चौराहा से शाहजहांपुर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण हटवाया।

878dd598 71ab 4ad7 beb5 b4da03d92170 1725180474115

भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच डीएम चौराहा पर कई दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और नाले को पाटे जाने की घटनाओं को जेसीबी से हटवाया गया। सैनिक पेट्रोल पंप पर कंपनी का बोर्ड फुटपाथ पर लगा हुआ था, जिसे भी जेसीबी से हटाया गया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।

अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अभियान लगातार चलेगा और किसी भी अतिक्रमण की पुनरावृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। अगले दिनों में अभियान दूसरे क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, ताकि हरदोई को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें