Hardoi News: हरदोई जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने और चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्वाट/सर्विलांस और थाना पिहानी व मझिला की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, वाहन और अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए चोरों में धर्मेंद्र पुत्र जगमोहन (निवासी उधवापुर, कोतवाली देहात, सीतापुर), राधामोहन पुत्र हरिशंकर (निवासी बडागांव बाजार, थाना महोली, सीतापुर), और अरुण पुत्र सुरेंद्र (निवासी उधवापुर, कोतवाली देहात, सीतापुर) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से 45,450 रुपये नकद, सोने-चांदी के कई आभूषण, एक महिंद्रा पिकअप डाला, एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार, और एक 315 बोर का तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी के समय चोरों के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस उनके धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है।
- यह भी पढ़ें –जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
पूछताछ के दौरान पता चला कि इन चोरों का एक बड़ा गिरोह है, जिसमें 12 से अधिक सदस्य शामिल हैं। ये लोग दिन में मोटरसाइकिल से घूम-घूम कर घरों की रेकी करते थे और फिर रात में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहनों में बैठकर चिन्हित घरों में चोरी करते थे। ये चोर लखनऊ, सीतापुर और हरदोई जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे।
अभियुक्तों ने हरदोई के थाना पिहानी, मझिला, मल्लावां और बेनीगंज में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। चोरी के दौरान मिले आभूषण और नकदी को ये आपस में बांट लेते थे। राधामोहन का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें हत्या, चोरी और धोखाधड़ी जैसी कई संगीन धाराओं के तहत दर्ज मामले शामिल हैं। इसी तरह, धर्मेंद्र के खिलाफ भी रामकोट थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में आपराधिक इतिहास है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना पिहानी के प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ, थाना मझिला के प्रभारी निरीक्षक प्रियंबद मिश्रा और स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हिंदू देवी-देवताओं पर के अश्लील चित्र वायरल, 2 गिरफ्तार
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत