Homeगोरखपुरपूरे भारत में चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार, 8 बार...

पूरे भारत में चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार, 8 बार जा चुकी है जेल

गोरखपुर: बलदेवा प्लाजा स्थित बेचू लाल ज्वेलर्स की दुकान से शातिर तरीके से सोने की हार चुराने वाली महिला को पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। ब्रहस्पतिवार को गिरफ्तार कर आरोपी महिला को पुलिस ने अहमदाबाद कोर्ट में पेश किया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर आई। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से सोने के हार को गलाकर बनाए गयी 43 ग्राम सोने की रॉड को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर पकड़ी गई आरोपी के बारे में जानकारी दी। आरोपी महिला की पहचान गुजरात के चिलोडा नाना रोड निवासी पूनम उर्फ पुर्नी पत्नी कमलेश के रूप में हुई है।

एसपी सिटी ने बताया कि 17 नवंबर 2022 को बेचू लाल विनोद कुमार ज्वेलर्स पर एक महिला ग्राहक के रूप में आकर हार सेट दिखाने को कहा था । पसंद करने के बीच में बड़ी शातिर तरीके से एक हार और झाले का डिब्बा चोरी कर अपने झोले में रख लिया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

पुलिस केस दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश में जुटी थी। गोपनीय सूचना के बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी महिला राजस्थान, हैदराबाद, गुजरात, कोलकाता में भी सोने-चांदी की दुकान से चोरी कर चुकी है। वह पहले भी जेल गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला ने 15 साल से इस तरह से चोरी कर रही है। मामा के साथ उसने शुरुआत की थी, लेकिन मामा की मौत के बाद अकेले ही काम करने लगी। गोरखपुर में चोरी करने से पहले वह अयोध्या में उतरी थी और फिर ट्रेन से गोरखपुर आई थी।

ऑटो वालों से सर्राफा मंडी के बारे में जानकारी ली और फिर बलदेवा प्लाजा पहुंचकर घटना को अंजाम दिया था। चोरी के बाद फिर अयोध्या गई और वहां से अहमदाबाद चली गई।

वायरल वीडियो ने पकड़वाया

गोरखपुर में वायरल वीडियो गुजरात तक पहुंच गया था। वहां पर गुजरात पुलिस को भी यह विडियो मिला, जिसके बाद गोरखपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। गोरखपुर पुलिस अहमदाबाद जाकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर आई है।

महिला आठ बार जा चुकी है जेल

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया आरोपी महिला भारत में घूम-घूमकर चोरी की वारदात करती है। इसके पहले गुजरात से तीन बार, अहमदाबार, राजस्थान, मुंबई और हैदराबाद में चोरी कर चुकी है। आठ बार जेल भी जा चुकी है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम एसएसपी की तरफ से दिया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना