Homeहरदोईगार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई पूर्व विधायक लालन शर्मा को...

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई पूर्व विधायक लालन शर्मा को अंतिम विदाई

हरदोई : गांधीवादी नेता पूर्व विधायक लालन शर्मा का अंतिम संस्कार रविवार को गंगा किनारे मेंहदी घाट पर किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान हरदोई, कन्नौज के भी लोग मौजूद रहे।

गांधीवादी नेता लालन शर्मा का शनिवार दोपहर हरदोई में कैनाल रोड स्थित आवास पर निधन हो गया था।  वह तीन बार विधानसभा के और एक बार विधान परिषद के सदस्य भी रहे थे। इसके अलावा माधौगंज के ब्लाक प्रमुख भी रह चुके थे।

उनके पुत्र सुखसागर मिश्र मधुर हरदोई नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। उनके छोटे भाई धर्मज्ञ मिश्र भी विधायक रह चुके हैं। रविवार सुबह उनकी अंतिम यात्रा माधौगंज पहुंची और इसके बाद गंगा किनारे मेंहदी घाट के लिए रवाना हुई।

मेंहदी घाट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्रि सुख सागर मिश्र मधुर ने दी। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पीके वर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, कानून मंत्री बृजेश पाठक के भाई राजेश पाठक, सांडी विधायक प्रभाष कुमार, सपा नेता सुभाष पाल, विशाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना