होमहरदोईडीएम के पास गए थे, अब बकाया भी उन्हीं से लो

डीएम के पास गए थे, अब बकाया भी उन्हीं से लो

spot_img

हरदोई: साहब, बाबू जी ने कहा- डीएम से शिकायत की है, तो अब बकाया रुपये (देयक) भी डीएम से ही लो जाकर। डीएम ही तुम्हें अब रुपये दिलवाएं। गुरुवार को दर्पण की बैठक में कर्मचारियों के लंबित देयकों की सुनवाई कर रहे डीएम अविनाश कुमार नगर पालिका के सेवानिवृत्त सफाई कर्मी जगदीश के इस बयान से सकते में आ गए।

इस पर डीएम ने नगर पालिका के लिपिक को जमकर फटकार लगाई, तो लिपिक भी चुपचाप निकल गया। डीएम ने सेवानिवृत्त सफाईकर्मी से कहा कि रुपया आपका है और मेरे आदेश पर मिलेगा जरूर। सभी सरकारी कर्मचारियों के देयकों समेत अन्य विभागीय वित्तीय समस्याओं का निस्तारण दर्पण की बैठक में किया जाता है।

गुरुवार को विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में दर्पण की बैठक हुई। इसमें मामलों की सुनवाई के दौरान नगर पालिका के सेवानिवृत्त सफाई कर्मी जगदीश का भुगतान लंबित होने का मामला आया। डीएम अविनाश कुमार ने जगदीश से जानकारी ली। जगदीश ने बताया कि वह 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त हुआ था।

स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

हरदोई : शासन के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद हरदोई कार्यालय में सभागार में मा० अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदोई श्री सुखसागर मिश्र “मधुर” जी व अधिशासी अधिकारी श्री रविशंकर शुक्ल के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गयी।

WhatsApp Image 2021 10 01 at 4.35.24 PM min
स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र

27 सितम्बर 2021 से 03 अक्टूबर 2021 तक चल रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कचरा प्रबंधन उधमियों, छोटे पैमाने के विक्रेताओं व नागरिकों को स्वच्छता में उनके योगदान के लिए कुछ लोगों को चयनित कर सम्मानित किया गया व स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जी ने सभी नागरिकों से सफाई व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें