हरदोई- थाना शाहाबाद एवं पाली में थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। थाना शाहाबाद में आहूत थाना समाधान दिवस में ग्राम परियल के छः गरीब लोगों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत को गम्भीरता से लेते जिलाधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि उक्त पट्टे की भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर पट्टा धारकों को कब्जा दिलाये और कब्जा करने वालो पर एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करें।
थाना पाली में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम सरसई के ग्रामीण सुरेश को मिली पट्टे की भूमि पर आवास निर्माण लेखपाल द्वारा न करने देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सख्त आपत्ति जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि लेखपाल जितेन्द्र नाथ को शोकाज नोटिस जारी करने के साथ विभागीय कार्यवाही की जाये।
थाना शाहाबाद एवं पाली समाधान दिवस में जिलाधिकारी थानाध्यक्षों से कहा कि थाना समाधान दिवस का मतलब है दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौते के आधार पर निष्पक्ष शिकायतों का निस्तारण कराना, इसलिए थाने पर आने वाले गरीब, असहाय लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करायें।
उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की पट्टे एवं किसी प्रकार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल एवं बीट सिपाही को निलम्बित किया जायेगा।
भूमि कब्जा एवं गरीबों को पीड़ित करने वाले असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर करें कड़ी कार्यवाहीःएसपी
थाना दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बीट सिपाहियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के लेखपाल के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराये तथा प्रतिदिन अपने क्षेत्र का भम्रण करें। उन्होने थानाध्यक्षों से कहा ग्रामीण क्षेत्र में गरीब, असहाय लोगों की भूमि पर कब्जा करने एवं पीड़ि़त करने वालो के खिलाफ शिकायत मिलने पर असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई : कोयले की अवैध भट्ठियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- हाथी दांत की तस्करी में सब इंस्पेक्टर बर्खास्त
- हरदोई : जमीन विवाद में हुआ रिश्तों का कत्ल,भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
देश की हर नौकरी पर ,अब होगी आपकी नज़र
डाउनलोड करें Rojgar Alert