महमूदाबाद/सीतापुर : सुबह 10.50 बजे पैंट-शर्ट पहने एक लंबे कद का व्यक्ति सीएचसी महमूदाबाद की महिला विंग में दाखिल हुआ। बिना किसी को कुछ बताए पहले टहलकर पूरे हालात का जायजा लिया। फिर थोड़ी देर बाद अपने वाहन से चलकर 11 बजे सीएचसी परिसर में पहुंच गया।
यहां जैसे ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर मांगा तो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आने की खबर हर तरफ फैल गई। बृजेश पाठक ने रजिस्टर को चेक किया तो वह दंग रह गये। चार चिकित्सक सहित 11 कर्मचारी बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। पता चला कि एक एलटी कोविड का सैंपल लखनऊ ले जाने के लिए अटैच है, जब इनके बारे में सीएमओ से पूछा तो वह भी कुछ जवाब नहीं दे सकीं।
लापरवाहियों की भरमार पर नाराज डिप्टी सीएम ने कहा आप जिम्मेदारी सही से निभा नहीं रही हैं, अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया तो उन्हें यहां गंदगी, फटी चादरें व पानी की बदहाल व्यवस्था मिली। उन्होंने अपर निदेशक से शुक्रवार शाम तक पूरी रिपोर्ट तलब की है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इस समय अस्पतालों का दौरा करके वहां की स्वास्थ्य सुविधाएं परख रहे हैं। शुक्रवार को वह लखनऊ से आकर सीधे सीएचसी महमूदाबाद पहुंचे। सबसे पहले महिला विंग गये। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों को देखा, बिना कुछ पूछे ही वह सीधे अपने वाहन में बैठकर करीब 200 मीटर दूर सीएचसी के मुख्य परिसर में 11 बजे दाखिल हुए।
सबसे पहले अंदर जाकर उपस्थित रजिस्टर को चेक किया तो उसमें चार चिकित्सक सहित 11 कर्मी अनुपस्थित मिले। जब सीएचसी अधीक्षक डॉॅ. दिनेश त्रिपाठी से इनके गैरहाजिर रहने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बता सके। इनका कोई अवकाश प्रार्थनापत्र भी मौजूद नहीं था। उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगाई कि मौखिक ही छुट्टी दे देते हो। एक एलटी राहुल चौधरी यहां एक साल से गैरहाजिर मिले।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई : कोयले की अवैध भट्ठियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- हाथी दांत की तस्करी में सब इंस्पेक्टर बर्खास्त
- हरदोई : जमीन विवाद में हुआ रिश्तों का कत्ल,भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
देश की हर नौकरी पर ,अब होगी आपकी नज़र
डाउनलोड करें Rojgar Alert