होमहरदोईबाजार क्षेत्रों मे कूड़े का उठान दिन मे 2 बार कराया जायेः-...

बाजार क्षेत्रों मे कूड़े का उठान दिन मे 2 बार कराया जायेः- डीएम

हरदोई : आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों की बैठक हुयी। बैठक मे जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को नगर क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिये।

कूड़े को लेकर उन्होंने कहा कि कूड़े को खुले मे न फेका जाये इसके लिए एक शेड बनाने की कार्यवाही की जाये। सभी निर्माण कार्य समय से पूर्ण किये जाये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के सम्बन्ध मे दिये गये नोटिस की समय सीमा पूर्ण होने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाये।

सभी अधिशासी अधिकारी शासनादेेशों का पूरी तरह पालन करें। कूड़े का उठान समय से करा लिया जाये तथा बाजार क्षेत्रों मे कूड़े का उठान दिन मे दो बार कराया जाये। तालाबों के सुदरीकरण के लिए डीपीआर को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाये। पन्द्रहवें वित्त के अन्तर्गत होने वाले कार्यो मे तेजी लायी जाये। नगर पालिका की जमीनों को खाली कराने की कार्यवाही की जाये तथा पीपी एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का प्रत्येक सप्ताह विवरण प्रस्तुत किया जाये।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी पिहानी को अतिक्रमित भूमि के चिन्हांकन की स्पष्ट जानकारी न दे पाने के कारण फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार क्षेत्रों मे अतिक्रमण व स्वच्छता के सम्बन्ध मे एनाउन्समेंट कराया जाये। जिन निजी भू खण्डों मे गन्दगी मिले उनके मालिकों को भी नोटिस दिया जाये। नामित मजिस्ट्रेट वार्ड का अच्छी तरह निरीक्षण करें।

स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर उनसे संवाद करे। सफाई कर्मियों की उपस्थिति का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी स्ट्रीट वेन्डर का रजिस्ट्रेशन कर पेन्ट से उनका स्थान चिन्हांकित कर दे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें।

ads e1652526414682
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें