होमहरदोईआबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने डीसीएम श्रीराम ग्रुप की हरियावां डिस्टिलरी का...

आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने डीसीएम श्रीराम ग्रुप की हरियावां डिस्टिलरी का निरीक्षण किया

हरदोई : आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने डीसीएम श्रीराम ग्रुप की हरियावां डिस्टिलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्टिलरी के अधिकारियों से मिलकर डिस्टिलरी को बढ़िया तरीके से चलाने के लिए उपायों और आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। कहा कि उत्पादन क्षमता बढ़ेगी तो युवाओं को और अधिक रोजगार मिलेगा।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने अधिकारियों से डिस्टिलरी की वर्तमान स्थिति को लेकर वार्ता की। चीनी मिल प्रबंधक प्रदीप त्यागी से आयात निर्यात व उत्पादन छमता को बढ़ाने की बात कही। साथ ही कहा कि जब उत्पादन छमता बढ़ेगी तो युवाओं को रोजगार और अधिक मिल सकेगा।

278062393 5189343091123695 6467336481145917966 n min
आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने डीसीएम श्रीराम ग्रुप की हरियावां डिस्टिलरी का निरीक्षण करते हुए

इससे दो काम होंगे। एक तो रोजगार की चाह में दूसरे राज्यों में गये लोग वापस आएंगे। दूसरा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प पूर्ण होगा।

डीसीएम श्रीराम ग्रुप के इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी, कॉमर्शियल हेड राजा श्रीवास्तव, एचआर हेड आलोक मिश्रा, एकाउंट हेड अरुण गुप्ता, केन गन्ना प्रबंधक संजीव तोमर, डिस्टलरी महाप्रबंधक संजीव वर्मा, तकनीकी महाप्रबंधक नवीन कुमार बंसल उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें