Home हरदोई रेडक्रास दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं के साथ,रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रेडक्रास दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं के साथ,रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रदोई : रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी हरदोई द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया पोस्टर प्रतियोगिता में पल्लवी मिश्रा प्रथम, तब निशात दृतीय तथा अक्षय सिंह तृतीय रहे। प्रश्न मंच का विषय रेडक्रास से सम्बंधित था।

कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष/ नगर मजिस्ट्रेट डाक्टर सदानन्द गुप्त ने दीप प्रज्वलित कर रेडक्रास के जनक जान हैनरी ड्यूनेट के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर की। उन्होंने कहा रेडक्रास एक ऐसी संस्था है जो पूरे विश्व मे निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है चाहे वह युद्ध का मैदान हो या बाढ़ का दृश्य अथवा प्राकृतिक आपदा हो रेडक्रास के स्वयंसेवी हमेशा सेवा में बढ़चढ़ कर जनमानस की सेवा हेतु तैयार रहते है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को आजीवन सदस्य रेडक्रास का आजीवन सदस्य बनना चाहिये। और समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिये।

सचिव करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश की महासचिव के द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र भेजे गये है जो कि मुख्य अतिथि डॉक्टर सदानन्द गुप्त जी द्वारा सभी को हाइजीन किट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिन बच्चो द्वारा कार्यक्रमो में भाग लिया उन सभी बच्चो को हाइजीन किट भेंट की गई।

सभी प्रतियोगिता में विजेताओं को 20 मई को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यकम की अध्यक्षता उपसभापति अखिलेश सिकरवार ने की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...