Homeउत्तर प्रदेशहरदोई : सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले 4 सफाईकर्मी निलंबित

हरदोई : सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले 4 सफाईकर्मी निलंबित

spot_img
spot_img

हरदोई : अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हरदोई ने बताया है कि मा० कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना तथा मा० राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के निरीक्षण में पायी गयी ख़ामियों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेशानुसार सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जिसमे शिवम, इमरान, अजय व पवन शामिल हैं। इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इसकी जाँच के लिये जॉच अधिकारी श्री चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल)/प्रभारी सफाई निरीक्षक, नगर पालिका परिषद हरदोई को नामित किया गया है, जो नियमानुसार आरोप पत्र देंगे तथा जाँच आख्या पूरी करेंगे निलम्बन के दौरान ये सभी कर्मचारी कार्यालय सम्बद्ध रहेंगे।

माननीय कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना तथा राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के जनपद भ्रमण के दौरान किए गए निरीक्षण में पाई गई खामियों का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर ग्राम बहर के 3 सफाई कर्मचारियों को निलंबित तथा एक एडीओ पंचायत की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।

जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था व अन्य कमियों को देखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही सीएमएस का 1 दिन का वेतन रोक दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में पाई गई खामियों का संज्ञान लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें