होमहरदोईसंडीला CHC में HCL फाउंडेशन लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट

संडीला CHC में HCL फाउंडेशन लगाएगा ऑक्सीजन प्लांट

spot_img

संडीला। सीएचसी अधीक्षक की पहल पर मंगलवार को HCL फाउंडेशन के अधिकारियों व इंजीनियरों ने सीएचसी पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की संभावनाएं टटोली। टीम ने सीएचसी प्रबंधन द्वारा प्लांट के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लांट लगाए जाने की संस्तुति दे दी है।

यह भी पढ़ें – कब से शुरू होगीं ऑनलाइन क्लासेज

हाल में तेजी से कोरोना संक्रमण के फैलने व इस दौरान ऑक्सीजन की किल्लत पैदा हो गई है। रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत CHC अधीक्षक डॉ. मसूद आलम ने HCL फाउंडेशन के अधिकारियों को सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग देने का प्रस्ताव भेजा था।

HCL कंपनी के अधिकारियों व इंजीनियरों ने सीएचसी का निरीक्षण कर प्लांट लगाए जाने की दी संस्तुति

प्रस्ताव के तहत मंगलवार को HCL कंपनी के अधिकारियों व इंजीनियरों ने सीएचसी का निरीक्षण किया। टीम ने सीएचसी की ओर से परिसर में प्लांट लगाने के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद अधिकारियों व इंजीनियरों ने प्लांट लगाने की संस्तुति कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी में दो महीनों के अंदर प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि प्लांट के माध्यम से इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थ्रियेटर, लेबर रूम व नवजात वार्ड को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें