होमहरदोईनव निर्वाचित प्रधान ग्रामवासियों को कोरोना जांच के लिए प्रेरित करें :...

नव निर्वाचित प्रधान ग्रामवासियों को कोरोना जांच के लिए प्रेरित करें : DM

spot_img

हरदोई। ब्लाक सुरसा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम सहोरिया बुजुर्ग में की जा रही ग्रामीणों की कोरोना जांच का निरीक्षण DM अविनाश कुमार ने किया। कोरोना जांच की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की व शत प्रतिशत ग्रामीणों की जांच कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – कब से शुरू होगीं ऑनलाइन क्लासेज

DM ने लेखपाल, सेक्रेटरी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटेदार को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करें।
उन्होंने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान से कहा कि जिस प्रकार लोगों में विश्वास जगाकर प्रधान पद पर जीत हासिल की है उसी तरह ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए उन्हें प्रेरित कर शत प्रतिशत कोरोना जांच कराने में सहयोग करें।

DM ने गांववासियों से कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में ही कोरोना टेस्ट लिए कैंप आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि किसी को खांसी, बुखार आदि की दिक्कत होने पर जांच कराई जा सके और दवाएं भी दी जा सकें।
उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें