हरदोई: कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 04 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने उनके कब्जे से 1,27,000 रुपये नगद के साथ चोरी का ट्रक टाटा 407 व भारी मात्रा में वाहनों के कलपुर्जें भी बरामद किये।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अनीश उर्फ़ बबलू पुत्र मो हनीफ, कामिल पुत्र दफेदार निवासी शाहजहांपुर शादाब पुत्र अनवार शादाबर व्यापारी मोहल्ला थाना सादाबाद जनपद हाथरस, मुनीम पुत्र इक़बाल निवासी मोहल्ला तालाब २२४२ फतेहपुर सीकरी आगरा बताया।
यह भी पढ़े मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के फार्म हाउस समेत 12.35 करोड़ की संपत्ति कुर्क
अभियुक्त अनीस व कामिल बताया गया कि उसने कोतवाली शहर से चोरी किए हुए ट्रक को चुरा कर उसमे रखे हुए पुर्जों को अलग अलग कर शादाब हुआ मुनीम को बेच दिया था। सादाब मुनीम बेचे हुए ट्रक के रुपए देने के लिए आया हुआ था कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हरदोई, लखीमपुर, शाहजहांपुर,आगरा से भी वाहन चोरी करके बेचते थे बरामद टाटा 407 8345 आगरा से चोरी किया गया था।
स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध तो की निशानदेही पर फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा में स्थित गोदाम से चोरी किए गए वाहनों की भारी मात्रा में कल पुर्जों को बरामद किया गया
- यह भी पढ़े :
- CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, कहा- कट्टर ईमानदार हूँ, जांच में करूंगा पूरा सहयोग
- दिल्ली से हवाला एजेंट गिरफ्तार,आतंकियों के लिए जुटाता था फंड