HomeहरदोईHardoi News: निकाह का झांसा देकर युवती से बनाये सम्बन्ध, आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: निकाह का झांसा देकर युवती से बनाये सम्बन्ध, आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में एक युवक ने निकाह का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण किया। इसके बाद जब युवती ने निकाह की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया। युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

शाहाबाद कस्बे के एक मोहल्ले की 24 वर्षीय युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मोबाइल पर बातचीत के दौरान युवक ने युवती से निकाह करने का वादा किया था। 18 जुलाई की रात को युवक युवती के घर आया और निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 20 जुलाई को युवक दोबारा युवती के घर पहुंचा, जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इस मौके पर युवक ने एक बार फिर निकाह का वादा किया, लेकिन बाद में उसने इसे खारिज कर दिया।

कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसे जेल भेज दिया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें